Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Hazaribagh News

बरही के रूपेश पाण्डेय हत्याकांड मामले कि तरह मृतक आफताब के परिजनो को भी दिए जाए दस लाख का आर्थिक सहयोग एंव सरकारी नौकरी : कांग्रेस नेता साजिद

हजारीबाग : रामगढ़ मे अफताब अंसारी हत्याकांड पर हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख़्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की अफताब अंसारी हत्याकांड भारत के संविधान,कानून एंव इंसानियत के साथ साथ झारखंड प्रदेश की एकता एंव अखंडता पर हमला है पुलिस हिरासत मे लाये गए अफताब अंसारी अखिरकार गायब कैसे हुआ फिर युवक मृत अवस्था में कैसे मिला। ये पूर्ण रुप से सुनियोजित ढंग से की गई साजिश प्रतित होता है जो जाचोपंरात ही स्पष्ट हो पाएगा उक्त पूरे प्रकरण कि सी.आई.डी जांच की जानी चाहिए जिससे कोई भी दोषी हो बच नही पाये। साजिद ने इस बर्बरतापूर्ण हत्याकांड पर आगे प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त कर भाजपा अपनी धार्मिक उन्माद वाली व्यव्स्था लागू कर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है यह पूरा प्रकरण बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद बढा है मरांडी के ट्वीट के बाद जो तनाव उससे ही अफताब कि जान चली गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है। आफताब कि हत्या पुलिस कस्टडी के साथ-साथ भाजपा की कट्टरवाद विचारधारा ने ली है।आख़िरकार भाजपाई और हिन्दू टाइगर फोर्स कौन होता है कानून को अपने हाथ मे लेने वाला ये पूर्ण रुप से उच्चस्तरीय जांच का मामला है इस हत्याकांड कि सी.आई.डी. जांच कि जानी चाहिए जाचोपंरात टाइगर फोर्स और उनके संरक्षको पर अफताब के हत्या का केस दर्ज की जानी चाहिए!आगे साजिद अली ने कहा कि अगर रामगढ जिले मे थाना को भी कोई संगठन चला रही है तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है थाना समेत सभी सम्बन्धित पदाधिकारीयो पर कडी से कडी कार्रवाई कि जानी चाहिए। साजिद अली ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस पूरे प्रकरण की जानकारी है अफताब को न्याय दिलाने के लिए सख्त से सख्त शीघ्र कार्रवाई कि अवश्यकता है बरही के रूपेश पाण्डेय हत्याकांड मामले कि तरह मृतक अफताब अंसारी के परिजनो को शीघ्र आर्थिक सहयोग के रूप दस लाख रुपए एंव मृतक के परिजनो को सरकारी नौकरी दें जिससे निर्दोष अफताब के परिवार का भविष्य सुधर सके।

Leave a Response