

प्रतापपुर /चतरा :प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को *चलो करें आवास पुरा* कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।मौके पर बोलते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के सभी पंचायतों में विभिन्न प्रकार के लंबित एवं अपूर्ण आवासों को प्राथमिकता एवं युद्ध स्तर पर पुरा करना है। बीडीओ ने बताया कि पुरे प्रखंड में आवासों का कुल लक्ष्य 15203 है जिसमें से लगभग अधिकतर आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।केवल 376 आवास अपूर्ण है। अपूर्ण एवं लंबित सभी आवासों को पूर्ण करना है।मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि हजारी प्रसाद, सहित सभी पंचायतों के मुखिया,पंचायत समिति,रोजगार सेवक,पंचायत सेवक,जेई,वार्ड सदस्य सहित सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे।