Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

एपीसीआर के द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,अधिवक्ताओं ने कहा – कानून की जानकारी नहीं रहेगा तो शोषण किया जायेगा

चतरा. शहर के महुआ चौक स्थित जमजम होटल में रविवार को एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर) के द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न मुहल्लो व गांवों से पहुंचे लोगो को कानूनी जानकारी दी गयी. इस दौरान बीएनएस, बीएनएसएस, साक्ष्य अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गयी. एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया, गिरफ्तारी के नियम, अपराध के प्रकार, केस डायरी, चार्जशीट, मौलिक अधिकार समेत अन्य जुड़ी बुनियादी बाते बतायी गयी. एपीसीआर के एक्जीक्यूटिव अधिवक्ता खलील अंसारी ने कहा कि अपने हक व अधिकारो की रक्षा के लिए हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी होना बेहद जरूरी है. अगर कानून की जानकारी नहीं होगी तो लोग पुलिसिया शोषण या प्रशासनिक दबाव का शिकार बन सकते है. प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता रजाउल्लाह अंसारी ने कहा कि बिना अपराध किये पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है. कानून हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करता है, बस हमें अपने अधिकारो की जानकारी होनी चाहिए. कानून की जानकारी नहीं रहेगा तो शोषण किया जायेगा. उन्होंने युवाओं को जुडिशरी क्षेत्र में करियर बना कर समाज के लोगों को मदद कर सकते हैं. एपीसीआर लोगों को कानूनी जानकारी देते हैं और मजलूमों को मदद करते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो तौफिक आलम ने की, जबकि संचालन मो साबीर ने किया. कार्यक्रम के अंत में मो नेहाल वारसी की अध्यक्षता में 17 सदस्यो को जिले में कमेटी गठन करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. मौके पर प्रदेश सचिव अधिवक्ता ज्याउल्लाह, रांची जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शीश आलम, अधिवक्ता हैदर के अलावा खैयाम कौशर, मो आदिल, मो जसीम, अधिवक्ता आलमगीर आलम, जावेद पप्पु रजा, मो इमरान, शमशाद, इमरोज, शिक्षक मो० अमजद, शकील अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, शोएब आलम, मो मोबासिर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Leave a Response