Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

लावालौंग उपप्रमुख पर प्रेम प्रसंग में एक लाख इक्कीस हजार रुपये की अवैध वसूलने करने का लगा आरोप

Chatra : लावालौंग प्रखंड के उप प्रमुख महमूद खान के ऊपर एक प्रेम प्रसंग में एक लाख इक्कीस हजार रुपये की अवैध वसूली का मामला थाना में दर्ज कराया गया है।उक्त विषय के संबंध में हेडुम पंचायत के कोची गांव के एक दलित परिवार के व्यक्ति नें आवेदन देकर कहा है कि विगत 12 अगस्त की शाम जबड़ा गांव निवासी प्रमोद साव का पुत्र रवि कुमार मेरे घर आया था।वह मेरी नाबालिक पुत्री के साथ घर में बात कर रहा था इसी दौरान गांव वाले दरवाजा बंद कर दिए।सुबह जब दोनों से पूछताछ हो रहा था इसी बीच उप प्रमुख महमूद खान आकर आक्रोशित होकर कहने लगा कि बैठो पहले फैसला होगा।इसके बाद महमूद खान नें रवि के पिता को फोन करके बोला की एक लाख इक्कीस हजार रुपये लेकर आओ नहीं तो बहुत बुरा होगा।खबर सुनते ही प्रमोद साहू पैसों की व्यवस्था करके आया।इसके बाद उससे पैसे लेकर उप प्रमुख महमूद खान लड़के को जाने दे दिया।आगे आवेदन में लिखा है कि मैं काम करने के लिए मध्य प्रदेश में रहता हूं।जब मुझे घटना की बात पता चला तो आनन फानन में घर पहुंचा।यहां आकर मुझे जानकारी मिली कि पैसे लेने की बात का विरोध करने पर महमूद खान के आदमियों नें मेरी पत्नी,पुत्री और तीन अन्य ग्रामीणों को भी मारपीट किया है।नाबालिक के पिता नें आरोप लगाया है कि मेरी नाबालिक पुत्री के इज्जत आबरू के बदले सौदेबाजी किया गया है।ऐसा करने का अधिकार उप प्रमुख महमूद खान को किसने दिया।लड़की के पिता नें छानबीन करते हुए महमूद खान एवं उसके सहयोगियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस विषय पर उप प्रमुख महमूद खान से पूछे जाने पर उसने बताया कि बैठक में मैं उपस्थित था।लेकिन पैसा कौन लिया और किसके पास है इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

मो० साजिद

Leave a Response