लावालौंग/चतरा : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत डाक बंगला में डीलर संघ अध्यक्ष पवन प्रसाद के नेतृत्व में डीलर संघ की एक अहम बैठक आयोजित किया गया, इस बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लोगों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगमी 1 जनवरी 2024 से सभी दुकानदार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे, तथा पूर्ण रूप से सभी दुकानदार प्रखण्ड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकान बंद रखा जायेगा।सावादाताओ से बात चीत के दौरान डीलर संघ ने बताया कि
*हड़ताल हमारी मजबूरी*
👉2022 तक के PMGKAY के वितरित कर दिए गए अन्नाज के के कमीशन अभी तक भुकतान नहीं।
👉 झूठे आश्वासन लापरवाह व्यवस्था और मनमानेपन के शिकार हजारों विक्रेता जाएं तो जाएं कहां।
👉 हम लगातार धरना प्रदर्शन रैली घेराव करते आ रहे हैं। लेकिन किसी भी किसी भी सरकार ने हमारी समस्याओं को ध्यान नहीं दिया
👉 हम सभी आश्वासन में कब तक जिंदा रहे हैं
👉 केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को कमीशन पर क्यों चलाएं
👉 विक्रेताओं के के लिए मंडे के साथ आई के स्रोत उपलब्ध कराए जाय।
👉 खाद्यान्नों के कमीशन में बढ़ोतरी की जाए की जाय।
👉 नेटवर्क सरवर को बढ़ाया जाए।
👉 खाद्यान्नों में शॉर्टेज की व्यवस्था हो।
👉 वृद्ध लाभार्थी को मैन्युअल राशन देने की व्यवस्था हो।
👉 खदानों का वजन सत प्रतिशत झूठ के बारे में किया जाए।
👉 बकाया कमिशन पूरा पूरा भुगतान किया जाएजा
👉N.F.S.A. के कमिशन का प्रतिमाह अग्रिम भुकतान सुनिश्चित किया जाए।
इत्यादि कई अपनी मांगों को लेकर डीलर संघ के लोगों ने हामी भरते हुए एक साथ हड़ताल पर जाएंगे।
संवाददाता, मो० साजीद