Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण के लिए “टोबैको फ्री यूथ कैंपेनिंग 3.0” का शुभारंभ

Chatra: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 60 दिवसीय “टोबैको फ्री यूथ कैंपेनिंग 3.0” का शुभारंभ उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में दीप प्रज्वलित कर किया गया।वहीं इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया कि वे स्वयं तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे, अपने कार्यालय परिसर को तंबाकूमुक्त रखेंगे तथा अपने मित्रों और परिचितों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि तंबाकू से होने वाले घातक प्रभावों से समाज को बचाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है। हर घर को तंबाकूमुक्त बनाने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। युवाओं को नशे की लत से दूर रखना ही इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकूमुक्त घोषित किया जाए और की धारा 6(b) के अंतर्गत 100 मीटर की परिधि में किसी भी तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। शिक्षा विभाग के शिक्षकों को भी तंबाकूमुक्त शिक्षण संस्थान सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभियान के तहत 9 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक जिले के लगभग 400 स्कूलों और कॉलेजों को तंबाकूमुक्त घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही पुलिस विभाग के सहयोग से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर एवं के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। जन जागरूकता के लिए अधिकारियों, डॉक्टरों, खिलाड़ी, सेलिब्रिटीज एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से टॉक शो, हस्ताक्षर अभियान, प्रभात फेरी, वॉल पेंटिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा कम से कम 30 गांवों को तंबाकूमुक्त घोषित करने का प्रयास किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी जनभागीदारी को बढ़ावा देने की योजना है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंच सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन चतरा, सिमरिया प्रभारी डॉक्टर बी.एन. प्रसाद, जिला परामर्शी रश्मि, संगीता, लूसी बाला इक्का, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Response