आज देर शाम उपायुक्त श्री अबु इमरान ने सदर अस्पताल चतरा का किया औचक निरीक्षण,सदर अस्पताल में जल्द होगा फिजियोथेरेपी सह रिहैबिलिटेशन सेंटर की शुरुआत
चतरा उपायुक्त अबु इमरान देर शाम सदर अस्पताल चतरा पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल में मंगाए गए नए आधुनिक फिजियोथेरेपी मशीन की जांच की। इस मौके पर उन्होनें सदर अस्पताल में बनाए गए फिजियोथेरेपी सह रिहैबिलिटेशन सेंटर की जल्द शुरुआत करने की बात कही। उन्होनें कहा कि इस सेंटर के शुरू हो जाने से फिजियोथेरेपी कराने के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। खास कर हड्डी रोग, एक्सीडेंट के मरीजों की स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले मरीजों को विशेष सुविधा मिलेगी। इस दौरान वे सदर अस्पताल में चिकत्सकों और कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली, साथी ही महिला एवं पुरुष वार्ड पहुंच मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। उक्त मौके पर उन्होंने फिजियोथीरेपी जांच के लिए मंगाए गए आधुनिक मशीन को देखा और फिजियोथीरेपी सह रिहैबिलिटेशन सेंटर को चालू करने का निर्देश दिया ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। आगे उन्होंने सभी चिकित्सकों और कर्मियों को ससमय ड्यूटी पर आने और ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होनें सदर अस्पताल में साफ सफाई का भी जायजा लिया।