Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Ranchi News

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार के साथ अपराधी पवन नाग गिरफ्तार

रांची : पुलिस ने खरसीदाग क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक अपराधी पवन नाग को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पल्सर बाइक पर हथियार लेकर घूम रहा है और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सुचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खरसीदाग क्षेत्र में छापेमारी की और पवन नाग को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि पवन नाग के पास हथियार कहां से आया और उसका इस्तेमाल किस लिए किया जाना था। पूरे मामले को लेकर डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आगे पुलिस अब पवन नाग से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पवन नाग का किसी अपराधी गिरोह से तो नहीं जुड़ाव है। बतादें की रांची पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हाल ही में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Response