Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के तीसरी बार अध्यक्ष बने खेदू यादव

चतरा : प्रतापपुर प्रखंड स्थित हाई स्कूल के परिसर में आगामी कृष्ण जन्माष्टमी पूजा मनाने को लेकर सोमवार को बैठक किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष खेदू यादव व संचालन बिरेंद्र यादव ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष खेदू यादव को तीसरी बार नियुक्त किया गया।वही खेदू यादव को तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर प्रमुख पति कपिल पासवान के द्वारा गमछा देकर सम्मानित किया गया।एवं इस बैठक में उपस्थित लोगो ने पूजा को भव्य रूप से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया।वही पूजा कमिटी को विस्तार करने को लेकर अगले बैठक करने की बात कही गई।वही नवनियुक्त पूजा कमिटी के अध्यक्ष खेदू यादव ने बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष होने वाले पूजा धूमधाम से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।साथ ही पूजा को भव्य रूप देने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान ने कहा की पूजा को धूम धाम से एवं भव्य रूप से किया जाएगा।वही बैठक में उपस्थित लोगो ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।वही बैठक में उपस्थित संतोष कुमार शर्मा,रामस्वरूप यादव,जितेंद्र सार्थक,बीरेंद्र यादव,विशाल यदुवंशी एवं संदीप कुमार को गमछा देकर समानित किया गया।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान,सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र पासवान,चंद्री मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक,संतोष कुमार राणा,युवा नेता राजन कुमार,उदय यादव,जगदीश यादव,नागेंद्र यादव,रामस्वरूप यादव,राजेश यादव,संजय प्रताप,संदीप कुमार झुरी,कैलाश यादव,नरेश यादव,सोनी कुमार, विलास कुमार यादव,रंजित यादव, कुलदीप यादव, मिथलेश यादव, मनीष यादव,कल्याण कुमार, विशाल कुमार यदुवंशी,हरिकृष्ण कुमार,नंदू कुमार,लालू कुमार यादव,उमेश यादव,मुकेश कुमार।यादव,शिवनंदन कुमार यादव,रामचंद्र साव,अनूज कुमार, नंदू, पिंकू कुमार,संजय मालाकार,कमलेश कुमार,

Leave a Response