Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

कालीचरण सिंह ने राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किये जाने हेतु चयनित शिक्षक इजाजुल हक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

चतरा शिक्षक ज्ञान का भंडार है. राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मानवता के विकास और वैज्ञानिक विकास में शिक्षक की भूमिका को कभी किसी ने नकारा नहीं है। आदिकाल से ही शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक का केन्द्रीय स्थान रहा है। वे शिष्यों के प्रशिक्षण में उसी प्रकार तल्लीन हैं, जैसे कोई माली चौबीसों घंटे अपने पौधों की देखभाल में लगा रहता है। उक्त बातें राज्यपाल से सम्मानित कालीचरण सिंह ने आज राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किये जाने के लिए चयनित शिक्षक इजाजुल हक से मुलाकात के दौरान कहीं.मालूम हो कि झारखंड के एकमात्र शिक्षक मोहम्मद इजाजुल हक को 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. कालीचरण सिंह शिक्षक एजाजुल हक के साथ उत्क्रमित हाई स्कूल दीवानखाना चतरा पहुंचे और शॉल ओढ़ाकर, अंगवस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर सिंह ने अपनी कहानी सुनाई. मैं भी एक शिक्षक था. 1986 में शिक्षक पद से त्यागपत्र दे दिया। लेकिन शिक्षक के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. यह मेरे और जिले व राज्य के लिए खुशी का क्षण है कि शिक्षक मोहम्मद इजाजुल हक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.कालीचरण सिंह ने आगे कहा कि शिक्षण एक ऐसा पेशा है जिसका दुनिया के हर धर्म और समाज में प्रमुख स्थान है. सबसे ऊंचे स्तर का और सबसे मूल्यवान काम देश के शिक्षकों का काम है। शिक्षक का कर्तव्य सभी कर्तव्यों में सबसे कठिन एवं महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसमें सभी नैतिक, नागरिक और धार्मिक सद्गुणों की कुंजी निहित है। मोहम्मद इजाजुल हक उत्क्रमित उच्च विद्यालय दीवानखाना चतरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता में बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक जिला स्तरीय पुरस्कार 2022 को पीएमई विद्या पर संबोधन के लिए निपा, एनसीईआरटी नई दिल्ली में बुलाया गया था। टीआईएसएस (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज) द्वारा आईसीटी पाठ्यक्रम में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसके लिए मुंबई बुलाया गया. जी20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप के पुणे सत्र में कम लागत और बिना लागत वाले टीएलएम का प्रदर्शन करते हुए झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। एनसीएसएल, एनआईईपीए, एनसीईआरटी नई दिल्ली और आरआईई की विभिन्न राष्ट्रीय कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर मिला। भुवनेश्वर जाने का मौका मिला। स्कूल के अलावा चतरा शहर के वादी ए-इरफा में वंचित वर्ग (भुइयां जाति) के बच्चों के लिए विशेष वर्ग के बच्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया। कुशल भारत अभियान के तहत बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की प्राप्ति के लिए हर स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परिणाम स्वरूप झारखंड राज्य के चतरा जिले के एकमात्र शिक्षक मोहम्मद एजाजुल हक को 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

Leave a Response