हूल दिवस, मुहर्रम और गुरु पूर्णिमा के शांतिपूर्ण समापन पर कटकमसांडी बीडीओ पूजा कुमारी को एकता मंच युवा संघ ने किया सम्मानित


हजारीबाग | जिले में हूल दिवस, मुहर्रम और गुरु पूर्णिमा 2025 के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन के सफल समापन के उपलक्ष्य में एकता मंच युवा संघ ने हजारीबाग कटकमसांडी बीडीओ को सम्मानित किया। इस अवसर पर कटकमसांडी बीडीओ पूजा कुमारी को मोमेंटो और बुके भेंट कर समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के उनके योगदान के लिए आभार जताया गया।
एकता मंच युवा संघ, लोहसिंघना के अध्यक्ष सैय्यद तारीक आलम और सचिव सैय्यद मशकूर अहमद ने बीडीओ पूजा कुमार की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह समन्वय और आपसी सहयोग का ही परिणाम है कि तीनों महत्वपूर्ण पर्व प्रखंड कटकमसांडी में पूर्ण शांति और सद्भाव के साथ संपन्न हुए।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति : सम्मान समारोह में सुरेंद्र केशरी, इरफान खान, मो. सिद्दीक, प्रिंस खान, तस्लीम खान, प्रभात कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे “हजारीबाग मॉडल ऑफ सोशल हार्मनी” बताया।