

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता अरविंद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही के बैंकिंग प्रगति की समीक्षा की गई। जनधन खातों का Re-KYC, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) तथा साइबर सुरक्षा जागरूकता को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। अपर समाहर्ता ने बैठक के दौरान कहा कि वित्तीय समावेशन सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी बैंक शाखाओं एवं बीसी एजेंटों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया ताकि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँच सके। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के अंतर्गत कुछ बैंकों की शून्य प्रगति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और शीघ्र लक्ष्य पूर्ति हेतु ठोस रणनीति तैयार करने को कहा। साथ ही वार्षिक ऋण योजना (ACP) के अंतर्गत प्राथमिकता क्षेत्रों में प्रगति एवं बाधाओं की समीक्षा की गई।बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि जिले का क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात (CD Ratio) वर्तमान में 32.46% है, जो वांछित 40% से कम है। इस पर अपर समाहर्ता ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण वितरण बढ़ाने की ठोस कार्ययोजना तैयार करें और ग्रामीण क्षेत्रों में क्रेडिट उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएँ। बैठक के दौरान जानकारी दिया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के बैंक खाते खुलवाए जा रहे हैं, ताकि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभ सीधे खातों में प्राप्त हो सके। अपर समाहर्ता ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे इस कार्य में त्वरित प्रगति (Triv Pragati) सुनिश्चित करें और सभी पात्र विद्यार्थियों के खाते समयबद्ध तरीके से खोलें। बैठक में आरबीआई प्रतिनिधि, नाबार्ड डीडीएम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक एवं विभागीय प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।