Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम मे बतौर मुख्य अतिथि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार मंत्री श सत्यानंद भोक्ता ने किया झंडोत्तोलन।

77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित हुई। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखण्ड सरकार सत्यानंद भोक्ता ने स्टेडियम पहुंच कार्यक्रम में भाग लिया। उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मंत्री का स्वागत किया। जिसके पश्चात परेड निरीक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, परेड निरीक्षण जीप पर सवार होकर माननीय मंत्री,उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात मंत्री ने 09 बजकर 5 मिनट पर झंडोत्तोलन किया। मंत्री समेत उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

मंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए सभी को 77वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया। उन्होंने अपने भाषण में स्वतंत्रता दिवस की विशेषता बताते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ हीं शहीद के परिजनों, समेत अन्य का भी अभिवादन किया। आगे उन्होंने कहा कि विगत 76 वर्षों में भारतवर्ष में चहुँमुखी विकास हुआ आप इसके साक्षी है। महात्मा गांधी की परिकल्पना राम राज्य और अन्त्योदय को हम जमीन पर लाने के लिए संकल्पित है। हमारा मूल उद्देश्य है कि हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े तमाम लोगों के जीवन स्तर, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए कार्य करें। आगे उन्होने बताया कि जिले में ग्रामीण विकास विभाग
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 07 पथों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलित राशि 817.837 लाख है। जिसमें 04 पथों का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 03 पथों का कार्य चल रहा है।
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अर्न्तगत 05 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है जिसकी प्राक्कलित राशि 1633.89 लाख है। जिसमें हण्टरगंज के गोसाईडीह से मीरपुर जानेवाले पथ में धररी नदी, गिद्धौर प्रखण्ड में मंझगांवा पंचायत के घटेरी नदी, प्रतापपुर प्रखण्ड में गजवा पंचायत के पाती नदी, पत्थलगडा प्रखण्ड में नूनगांव पंचायत के सिरकोल नदी,  हंटरगंज प्रखण्ड में गोसाईडीह पंचायत में धर्री नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा।

विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत 21 योजनाओं की स्वीकृति दी गई जिसकी प्राक्कलित राशि 1179.45 लाख है। जिसमें 18 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है एवं 03 योजना का कार्य चल रहा है।

डीएमएफटी योजना अन्तर्गत 194 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिसकी प्राक्कलित रािश 4808.41 लाख है। जिसमें 87 योजनाएं प्रगति पर एवं 532 योजना निविदा की प्रक्रिया में है। निविदा निष्पादन होते ही कार्य प्रारंभ करर दिया जायेगा।

*शिक्षा विभाग (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग)*

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 12 तक 227800 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिले के 14 आदर्श विद्यालयों को इस शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की योजना है तथा अगले वित्तीय वर्ष में चतरा जिला के सभी 154 पंचायतों में एक-एक उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जायेगा।
इस वित्तीय वर्ष चतरा जिला में 1557 विद्यालयों को विद्यालय विकास अनुदान राशि 5 करोड़ नवासी  लाख भेजा जा चुका है।
छात्र/छात्राओं के शरीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल सामग्री का क्रय के लिए 1570 विद्यालयों में 01 करोड़ 27 लाख 95 हजार भेजा जा चुका है।जिला में 10+2 सभी विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकासित किया जा रहा है।

*स्वास्थ्य विभाग*

108 निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा दी जा रही है।
आयुष्मान जन आरोग्य योजना अन्तर्गत अभी तक 310731 लाभुकों को गोल्डन कार्ड दिया गया है एवं 7183 लाभुकों का ईलाज किया गया है तथा 6 सरकारी अस्पताल एवं 5 गैर सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजनान्तर्गत अभी तक असाध्य रोग में कुल 38,29,066 की राशि व्यय किया गया है। जिसमें 50 बेड प्रतापपुर में, चतरा सदर अस्पताल में बल्ड बैंक कार्य एवं 200 बेड का अस्पताल कार्य प्रगति पर है।

*कल्याण विभाग*

प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछ़ड़ी जाति के कुल 1,45,427 छात्र/छात्राओं को कुल 31,55,14,000 राशि का वितरण किया गया।सरना स्थल घेराबंदी योजना अन्तर्गत 2022-23 में कुल 20 योजना का चयन कर 4,18,94,000 राशि के कार्य कराया जा रहा है।धुमकुड़िया भवन निर्माण के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में 07 योजना का चयन कर 17072494 रू0 से योजना का कार्य कराया जा रहा है।
अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी योजना अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष कुल 21 स्थल चयन कर कुल 41099804 रू0 से कार्य कराया जा रहा है जिसमें 02 योजना पूर्ण हो चुकी है एवं शेष 19 योजना का कार्य चल रहा है।मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में चतरा जिला में कुल 357 लाभुकों के बीच 1094500 रू0 आर्थिक सहायता प्रदान की गई।बिरसा आवास योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में 1,32,00,000/रू0 की लागत से 100 आवास निर्माण कराया जा रहा है।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार से राहत अधिनियम अन्तर्गत 14 पिड़ित व्यक्तियों को मुकदमा लड़ने हेतु 5,25,000 रू0 आर्थि सहायता दी गई है।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 39 लाभुकों के बीच 69,75,551 रू0 का ऋण वितरण किया गया है।अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का संचालन करते हुए अनुसूचित जाति के छात्राओं के लिए चतरा जिला में आवासीय विद्यालय बालिका उच्च विद्यालय, सिमरिया, आवासीय बालिका प्राथमिक विद्यालय सिमरिया, हंटरगंज एवं प्रतापपुर का संचालन किया जा रहा है जिसमें 500 छात्राओं को निःशुल्क पढ़ने एवं रहने तथा खाने पीने की व्यवस्था की गई है।अनुसूचित जनजाति के छात्राओं के लिए आवासीय बालक उच्च विद्यालय, लावालौंग संचालित है जिसमे 248 छात्रों को निःशुल्क पढ़ने एवं रहने एवं  खाने पीने की व्यवस्था की गई है।सिमरिया प्रखण्ड अन्तर्गत जबड़ा में आवासीय आश्रम विद्यालय संचालित है। जिसमें वर्ग 06 से 10 तक की 200 अनुसूचित जानजाति के छात्राओं को निःशुल्क पढ़ने एवं रहने तथा खाने पीने की व्यवस्था की गई है।

*पेयजल एवं स्वच्छता विभाग*
ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना अन्तर्गत प्रखण्ड मयुरहंड में 05 पंचायतों के 24 ग्रामों में 4222 घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है।
NRDWP अन्तर्गत सांसद आदर्श ग्राम कैन्डीनगर  ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। कैन्डीनगर पंचायत के 07 ग्रामों में 1078 घरों में जल का कनेक्शन  दिया गया है।
डीएमएफटी अन्तर्गत टण्डवा प्रखण्ड में ग्रामीण जलापूर्ति योजना अन्तर्गत तेलियाडीह योजना से 02 पंचायतों के 03 ग्रामों के1353 घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है।
जेजेएम अन्तर्गत चतरा जिले के प्रखण्ड मयुरहंड, सिमरिया, ईटखोरी, गिद्धौर, कान्हाचट्टी, ढ़ोडी (प्रखण्ड मयुरहंड) एवं अन्य स्थानों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अन्तर्गत कार्य कराया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत अब तक 27168 शौचालयों का निर्माण किया गया है।

*श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग*
चतरा जिला अन्तर्गत ई-श्रम में अब तक कुल 367234 श्रमिकों का निबंधन किया गया है। झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत चतरा जिला में अब तक कुल 97212 निर्माण श्रमिकों का निबंधन किया गया है एंव बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभ दिया गया।
मतृत्व प्रसुविधा योजना-204 लाभुक, मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना-20, अंत्येष्टि सहायता योजना-22, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना-568, विवाह सहायता योजना-16, चिकित्सा सहायता योजना-25, निर्माण श्रमिक सेफ्टि किट योजना-1135
झारखण्ड असंगठित कर्मकार समाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत चतरा जिला में अब तक कुल 39492 असंगठित कर्मकारों का निबंधन किया गया है।झारखण्ड राज्य प्रवासी मजदूर सर्वेक्षण एवं पुनर्वास योजना के अन्तर्गत कुल 1092 प्रवासी श्रमिकों को निबंधित किया गया है।मुख्यमंत्री सारथी योजना अन्तर्गत राज्य के 80 प्रखण्डों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। चतरा जिला में 9 प्रखण्डों का चयन किया है। प्रशिक्षण देने के उपरांत रोजगार से जोड़ा जायेगा। यदि रोजगार उपलब्ध नहीं होता है तो प्रोत्साहन राशि के रूप में युवाओं को 1000 एवं युवतियों को 1500 रू0 दिया जायेगा।निबंधित श्रमिकों को निःशुल्क ईलाज कराया जा रहा है।चतरा औद्योगिक नगरी है यहां विभिन्न कम्पनियां जिला में कार्य कर रही है सरकार 75 प्रतिशत स्थानीय युवक युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए एक्ट लाई है। सभी फेक्ट्ररियों, संस्थानों को निबंधन करने का आदेश दिया गया है। बेरोजगार युवक  युवतियों को रोजगार दिया जायेगा।

भवन प्रमण्डल अनुमण्डल कार्यालय सिमरिया का भवन निर्माण कार्य 4 करोड 20 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ए.बी.सी.डी टाईप क्वार्टर सिमरिया का निर्माण कार्य 5 करोड़ 66 लाख रू0 की लागत से कार्य कराया जा रहा है।कुल 8 स्वास्थ्य उप केन्द्र स्वीकृत थे, जिसमे 7 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
कुल 4 तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।30 एम0टी0 के 05 कोल्ड स्टोरेज में से 04 का कार्य पूर्ण हो चुका है। 1000 एम0टी0 के 03 गोदाम का कार्य कराया जा रहा है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (योजना) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के अगस्त माह तक के श्रम बजट 32.06 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 27.45 लाख मानव दिवस सृजन किया गया है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत है। अब तक 365 मनरेगा जॉब कार्डधारी परिवारों को 100 दिवस का कार्य दिया गया है।
बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चतरा जिला में 1500 एकड़ में वृक्षारोपण का कार्य कराया जा रहा है।
वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अन्तर्गत 152 खेल मैदान योजना को पूर्ण कर लिया गया है।

*जेएसएलपीएस*

गरीबी उन्मूलन एवं महिलाओं के उत्थान व सशक्त करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग के जेएसएलपीएस चतरा द्वारा कुल 11230 सखी मंडलों का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत कुल 1 लाख 35 हजार 829 परिवारों को जोड़ा गया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 6850 सखी मंडलों को बैंको द्वारा आजीविका को बढ़ाने के लिए कुल 72 करोड़ 26 लाख 99 हजार ऋण मुहैया करायी गयी है जो कृषि कार्य/अन्य कृषि क्षेत्र में निवेश किया गया है।

*ग्रामीण कार्य विभाग*

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एंव डीएमएफटी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क एवं पुलों का निर्माण कराया जा रहा है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत जिले के 100 से अधिक आबादी वाले गांवों के कुल 166 पथों का निर्माण कुल उन्नीस हजार सात सौ अरतालिश लाख की लागत से कार्य कराया जा रहा है।वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई-II एवं III  अन्तर्गत कुल 38 पथों के सुढ्ढ़िकरण हेतु 18 हजार 878 लाख रू0 की लागत से कार्य कराया जा रहा है जिसमें अधिकांश योजना पूर्ण हो गई है एवं शेष कार्य प्रगति पर है।उग्रवाद पर कारगर रोकथाम को लेकर कुल 17 पथों का निर्माण कार्य 10120.07 लाख की लागत से करायी जा रही है। जिसमें अब तक 8 पथों का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष पथों का कार्य प्रगति पर है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत जिला में अब तक कुल 17 पुलों की स्वीकृति प्राप्त है जिसमें 2525 लाख की लागत से पुलों का निर्माण पूर्ण हो चुका है शेष पुलों का कार्य प्रगति पर है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित कुल 43 पथों के मरम्मति की स्वीकृति प्राप्त है। जिसमें कुल 40 पथों की मरम्मति 3124.34 लाख की लागत से पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार उन्होंने जिले के कई विकास व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

मौके पर मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कुमार सिंह,उपायुक्त श्री अबु इमरान,पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता,अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल,समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी/ कर्मी मौजूद थे।

Leave a Response