Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

झारखंड सरकार की मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह का चतरा दौरा

Chatra : झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह आज चतरा जिला का दौरा किया। मंत्री के चतरा आगमन पर उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने आभार प्रकट करते हुए पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसदन सभागार, चतरा में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंताओं, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाएं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, खेल मैदान निर्माण एवं सिंचाई कूप संवर्धन योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। मंत्री ने प्रखंडवार अबुआ आवास की समीक्षा की और वैसे प्रखंड जिनका आवास योजना में प्रगति किस्त एवं आवास पूर्ण कराने के मामले में अपेक्षाकृत नहीं है उनपर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधूरे आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत पौधारोपण को प्राथमिकता देने एवं पौधों की देखभाल और सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना की समयबद्ध पूर्णता पर ज़ोर दिया गया। माननीय मंत्री ने पंचायती राज विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए इनके सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आगे जेएसएलपीएस से स्वयं सहायता समूहों से संबंधित जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि मईया सम्मान योजना के लाभुकों को भी प्राथमिकता के आधार पर स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाए जिससे अधिक से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

Leave a Response