हजारीबाग में आयोजित हुआ जलसा-ए-सिरतुल नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम,ग्रांड पैलेस पगमिल में हुआ भव्य आयोजन, हजारों ने सुनी रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवन प्रेरणाएँ


हजारीबाग। जमाते इस्लामी हिंद, हजारीबाग शाखा की ओर से पगमिल स्थित ग्रांड पैलेस में रविवार को जलसा सिरतुल नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सैय्यद मोहम्मद अली इरफान की तिलावत-ए-कुरान पाक से हुई, जिसके बाद मंच से कई प्रमुख वक्ताओं ने मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवन गाथा और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा मंच के संस्थापक जकतार सिंह और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रवि राज ने शिरकत की। वहीं, सेवानिवृत्त लेबर डिप्टी कमिश्नर शाहनवाज अहमद खान, प्रो. अनवर मलिक, रहबर कोचिंग सेंटर के सक्रिय सदस्य शकील अहमद, जमाते इस्लामी हिंद हजारीबाग शाखा अध्यक्ष डॉ. असरार अहमद फारूकी तथा सैय्यद सबाहत हुसैन जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शहीद जमाल ने किया और समापन की औपचारिक घोषणा डॉ. जफरुल्ला सदीक ने की। इस दौरान सभी वक्ताओं ने पैग़म्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जीवन के प्रेरणादायी पहलुओं और उनकी शिक्षाओं को वर्तमान समाज के लिए मार्गदर्शक बताया। आयोजन समिति में कन्वेनर मो. आयतुल्ला इरफान और वालंटियर टीम—मो. अर्श, शहीद रजा, मो. अहमद इरफान, मो. फरहान, मो. साबीर रजा, कामिल अख्तर आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या लगभग 400 रही, जबकि 500 से अधिक पुरुषों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस तरह कुल मिलाकर आयोजन ने एक भव्य और अनुशासित स्वरूप ग्रहण किया।