Itkhori:-लक्ष्मी नारायण सुदर्शन महायज्ञ मां भद्रकाली मंदिर कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु
इटखोरी : इटखोरी प्रखंड मलकपुर में महायज्ञ का कलस यात्रा निकाला गया, भद्रकाली मंदिर में सोमवार से नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण सुदर्शन महायज्ञ मलकपुरमें प्रारंभ हो हुआ , यज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालु महिला युवतियों ने भाग लिया, इन श्रद्धालुओं ने सर पर कलश लिए मंदिर प्रांगण से इटखोरी चौक का परिक्रमा करते हुए प्रेम नगर होते हुए सीधा मंदिर प्रांगण स्थित मुहाने नदी के तट पर पहुंचे, यहां यज्ञाचार्य चंद्रमणि चक्रपाणि जी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार कर पूजा अर्चना की, पूजा पाठ के बाद श्रद्धालु नदी के तट से कलश में जल भरकर सर पर कलश लिए यज्ञशाला 800 सो से ऊपर लोग पहुंचे, यहां कलश का स्थापन किया गया, इसी के साथ यहां नौ दिवसीय सुदर्शन महायज्ञ शुरू हो गया, यज्ञ को सफल बनाने में यह कमेटी के सभी अधिकारी और सदस्य हुए हैं, इधर मलकपुर देवी मंडप में भी सोमवार से नौ दिवसीय 108 शतचंडी महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया यज्ञ को लेकर 9 दिन तक यहां प्रवचन का आयोजन होगा, मौके पर प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार सिंह, जिला मंत्रीसतीश कुमार सिंह