Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

itkhori:-पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग

*इटखोरी थाना क्षेत्र के इटखोरी पंचायत अंतर्गत सोसरारी टोला में आकाशीय बिजली गिरने से विशाल जामुन के पेड़ में आग लग गई, हरा जामुन का पेड़ धू-धूकर जलने लगा, इस वजह से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई, बताया जाता है कि जैसे ही आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरा, वैसे ही पेड़ आग की लपटों में तब्दील हो गया, मौके पर आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने की कोसिस किया पर आग को नहीं बुझा पाई , फायर ब्रिगेड की प्रयास से आग नहीं बुझापाई आखिर मे धीरे धीरे टुकड़े टुकड़े मे गिर रहा है पेड़ इटखोरी से संतोष कुमार दास की रिपोर्ट*

Leave a Response