Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

Itkhori:ट्रांसमिसन लाइन को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा भारी पुलिस बल तैनात

इटखोरी के पितीज में ट्रांसमिशन लाइन ले जाने के दौरान पितीज के भू-रैयतों ने टावर निर्माण को लेकर गड्ढा खुदाई कार्य रोक दिए हैं बतादें की

शुक्रवार सुबह 9 बजे उक्त स्थल पर आधा दर्जन जेसीबी मशीन लाकर पितीज में टावर स्थापित करने के लिए गड्ढे खुदवा रहे थे निर्माण कार्य स्थल पर भुरैयत इसका जमकर विरोध किया और उग्र प्रदर्शन करते हुए हो हंगामा किया, मगर प्रशासन इनका एक भी नहीं सुना और

पुलिस छावनी में तब्दील कर टावर के लिए गड्ढा खुदाई कार्य चलता रहा, बाद में जब प्रशासन ने पितीज गुल्ली के पास गड्ढा की खुदाई करने जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे तो, वहां भुरैयत ने पुरजोर तरिके से विरोध कर दिया, यहां महिला और पुरुष अपने खेत में धरना पर भी बैठ गए, तभी प्रशासन गड्ढा खुदाई कार्य पर स्वयं रोक लगा दिया इन गांव के भुरैयत ने गड्ढा खुदवा रहे संवेदक से आर पार की लड़ाई करदी कंस्ट्रक्शन के संवेदक व जिले प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से भुरैयतों ने कहा कि बिना नोटिस या सूचना दिए अपने मर्जी से हमलोगों के जमीन पर हाईटेंशन तार के लिए रैयती जमीन पर किस आधार से गड्ढा खोद रहे हैं, रैयतों ने कहा कि इससे पहले भी हमलोगों के साथ जबरदस्ती किया गया था, जिसके बाद हमलोग रांची हाई कोर्ट में इससे संबंधित मुकदमा दायर किए था, जिसका सुनवाई अगले 22 अप्रैल को होनी है, अगर 22 अप्रैल को रांची हाई कोर्ट द्वारा हमलोगों के जमीन से हाईटेंशन तार ले जाने की अनुमति दे देती है, तो आपलोग इसी रास्ते से लाइन को ले जा सकते हैं, अंत में इसी बात पर जेसीबी मशीन से ट्रांसमिशन लाइन के लिए गड्ढा खोद रहे उक्त कंस्ट्रक्शन के संवेदक और प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना गड्ढा खोदवाए जेसीबी मशीन वापस कर लिए, और एक सप्ताह का समय देकर प्रशासनिक अधिकारी स्वयं वापस चले गए,

Leave a Response