

प्रतापपुर (चतरा) घोरीघाट संकुल कार्यालय में बीमा क्लेम सह ऋण कैंप का आयोजन किया गया।जिसका आयोजन ग्रामीण बैंक एवं जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे आयोजित किया गया ।जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक व बीपीएम नीरज सिंह के द्वारा किया गया ।कैंप में बीमा और क्लैम सेटेलमेंट के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया । साथ ही 12 समूह का कैश क्रेडिट लिंकेज संबंधित दस्तावेज का सत्यापन किया गया।मौके पर 12 समूह का दस्तावेज सत्यापन किया गया,तथा बीसी के द्वारा 15 महिला का अटल पेंशन किया गया।मौके पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक चन्दन कुमार ,प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह , सी सी बिकाश कुमार राकेश कुमार बीसी सुमन कुमारी सहित 70 महिलाये शामिल हुई ।
add a comment