NFSA एवं JSFSS के तहत शत-प्रतिशत उठाव का निर्देश — गोदामों की मरम्मति शीघ्र पूरी करने का आदेश


Chatra : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) के तहत पात्र लाभुकों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाने को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव और वितरण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी पात्र लाभुक वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में भवन प्रमंडल, चतरा के कार्यपालक अभियंता को सभी प्रखंड स्तरीय गोदामों की मरम्मति का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी को चयनित पैक्स की SOP मानकों के अनुरूप जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा पैक्स की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि छह माह या उससे अधिक समय से खाद्यान्न नहीं उठा रहे कार्डधारियों का सत्यापन कर उनके कार्ड रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता , जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, एफसीआई उठाव प्रभारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।