हंटरगंज प्रखंड में बन रहे सड़कों का किया गया निरीक्षण।ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने पर ही भुगतान संभव है। कार्यपालक अभियंता मोहम्मद शाहनवाज खान



Chatra : हंटरगंज प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं डीएमएफटी मद से बन रहे सड़कों का स्थल निरीक्षण किया गया।आरडब्लूडी एवं एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद शाहनवाज खान के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण दल में सहायक अभियंता ओम प्रकाश गुप्ता, कनीय अभियंता सुरेश प्रसाद एवं अनिल कुमार सिंह शामिल थे।सुहाद मोड़ से बिहार सीमाना तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बन रहे सड़क का निरीक्षण गहनता से की गई। डीएमएफटी से ग्राम नावाडीह पनारी,लेंजवा बहेरी के अतिरिक्त कई गांव में बन रहे से सड़कों की गुणवत्ता की गहनता से निरक्षण किया गया। संवेदकों को निर्देश दिया गया कि ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने पर ही राशि की भुगतान की जाएगी।
उन्होंने बताया की कार्य प्रगति पर है परंतु अधिक प्रगति की आवश्यकता पर बल दिया गया। बताया गया की काम के गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।काम ससमय पूर्ण करने वाले संवेदकों का ही भुगतान संभव है।