Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

डाड़ी चौक में बिजली के हाई टेंशन तार के चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत, 5 घंटे सड़क जाम

सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी चौक में रविवार को बिजली के हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक मासूम बच्ची की पहचान पलामू जिले के पदमा-पांकी निवासी जानू कुमारी के रूप में की गई। मृतक मासूम बच्ची कूड़ा कचरा बिनने का काम करती थी। घटना तब घटी जब वह डाड़ी चौक स्थित एक बिल्डिंग के ऊपर खाली बोतलो को चुनने के लिए चढ़ी थी। इसी दौरान बिल्डिंग के छत से होकर गुजरे बिजली के 11000 हाई टेंशन तार की चपेट में वह आ गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों और परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क को करीब 5 घंटे तक जाम रखा। सड़क जाम कर रहे लोगो ने बताया कि पिछले दो महीने के भीतर बिल्डिंग के छत के ऊपर से गुजरे बिजली के हाई टेंशन तार के चपेट में आने के कारण दर्जनों छोटी-छोटी घटनाएं घटित हो चुकी है जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों तक को आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हाई टेंशन तार में कवर लगाने की मांग की थी‌ लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों की बातों को नजर अंदाज कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के नजर अंदाज करने का परिणाम है कि आज एक आम कचरा बिनने वाले परिवार की 8 वर्षीय मासूम बच्ची की करंट के चपेट में आने से मौत हुई। मामले में अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के कई घंटे के मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाने की बात पर सहमति बनी। जिसके बाद सड़क से जाम को हटाया गया।

Leave a Response