Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

आग में झुलसने से मासूम बच्ची की हुई मौत

चतरा : जिले के प्रतापपुर प्रखंड के परहियाटोला गांव में आग में झुलस जाने से एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतका सीमा कुमारी की माँ घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी। औऱ वहीं बगल में बैठी सीमा खेल रही थी। इस दौरान सीमा की माँ किसी काम से घर से बाहर निकली। इसी दौरान बच्ची ने जो फ्रॉक पहन रहा थे उसमें आग लग गई। आग को बुझाने के लिए परिजनों के द्वारा हर संभाव प्रयास किया गया। परन्तु आग पर काबू पाने के पूर्व ही वह बुरी तरह से जल गई। आनन फानन में परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लाया गया। प्रार्थमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया। इधर सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Response