Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

इनरव्हील क्लब हजारीबाग में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का आधिकारिक दौरा, सेवा और जागरूकता से सजा दिन

हजारीबाग | इनरव्हील क्लब हजारीबाग में डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन रश्मि गुप्ता का आधिकारिक दौरा आयोजित किया गया। रश्मि गुप्ता का आगमन गिरीडीह से हुआ और कार्यक्रम की शुरुआत आर्श कन्या विद्यालय में स्थापित इको बेंच के उद्घाटन से हुई। इसके बाद होटल ए के इंटरनेशनल में विभिन्न सेवा परियोजनाओं का उद्घाटन उनके हाथों संपन्न हुआ, जिसमें साड़ी, व्हीलचेयर और कैनोपी का वितरण शामिल रहा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली की छात्राओं ने गर्भाशय कैंसर जागरूकता पर एक मार्मिक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित लोगों को संवेदनशील कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष रजनी सहाय के स्वागत गीत से हुई, वहीं आयुष डांस एकेडमी के बच्चों ने मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। अध्यक्ष मीरा द्विवेदी ने आगामी प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी, उपाध्यक्ष ममता कुमारी ने स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि सेक्रेटरी भारती सहाय ने क्लब की अब तक की उपलब्धियों का उल्लेख किया। कोषाध्यक्ष रीता बग्गा ने बजट प्रस्तुत किया और आईएसओ प्रियंका भारती ने फ्लैग एक्सचेंज की प्रक्रिया बताई। एडिटर ज्योति श्रीवास्तव ने स्मारिका का विमोचन कराया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रश्मि गुप्ता ने इनरव्हील क्लब की सेवाओं और सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। आईपीपी रीता लाल के संचालन में कार्यक्रम गतिमान रहा। आयोजन को सफल बनाने में पीपी रजनी कुमारी, पीपी मीना शेखर, पीपी मीना सहाय और सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Response