Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था प्रतिबिंब के बैनर तले 15 दिवसीय बाल सांस्कृतिक प्रशिक्षण का शुभारंभ

चतरा। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के तत्वाधान में चतरा की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था प्रतिबिंब के बैनर तले 15 दिवसीय बाल सांस्कृतिक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार से पुरानी कचहरी परिसर स्थित वीजे इंस्टीट्यूट में हुआ। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान संस्था से जुड़े कुछ प्रतिभावशाली कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। गीत संगीत से भरपूर समारोह में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद थे। मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने कलाकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसलिए सभी विधाओं में बच्चे मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।मंच पर मौजूद जिला ओलम्पिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा ने शुभकामना देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को पूरा कर जिला के साथ राज्य का नाम रौशन करें। उन्होंने प्रतिबिंब संस्था के सचिव प्रकाश कुमार के बारे में बताया कि पिछले 32 वर्षों से कला के क्षेत्र में जुड़े रहें हैं। इनके सानिध्य में उन्हें भी काम करने का अवसर मिला।साथ ही कई अन्य कलाकार जिला व राज्य में अपना परचम लहरा रहे हैं। शिक्षक दीपक कुमार ने भी बच्चो को शुभकामना देते हुए उत्साह वर्धन किया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ने किया।प्रतिबिंब संस्था के सचिव प्रकाश कुमार ने बताया कि कार्यशाला पूरी तरह से निःशुल्क है। इसमें 100 बालक/बालिका को छह विधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा। इन विधाओं में नाटक,नृत्य,मेंहदी,कले मॉडलिंग,पेंटिंग,रंगोली शामिल है। उन्होंने बताया की प्रशिक्षण का आयोजन 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर और 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित होगा। श्री कुमार ने बताया कि चूंकि यह प्रशिक्षण झारखंड सरकार की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसलिए इस प्रशिक्षण का काफी महत्व है। यहां से मिलने वाला प्रमाणपत्र सरकारी नौकरी में कारगर साबित होगा।

Leave a Response