यज्ञ प्रांगण में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने श्रद्धालुओं को फल और पानी की बोतल वितरण कर प्यार और मुहब्बत का पैगाम दिया


चतरा : सिमरिया प्रखण्ड के कसारी पंचायत अंतर्गत भवानी मठ में इन दिनों श्री श्री 1008 महा सत चंडी यज्ञ में श्रृद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। जहां रविवार को यह यज्ञ रविवार को महा यज्ञ सम्पन्न हो जाएगा। यज्ञ प्रांगण में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने श्रद्धालुओं को फल और पानी की बोतल वितरण कर प्यार और मुहब्बत का पैगाम देशवासियों और जिला वासियों को दिया है। आपको बता दें कि सतचंडी महा यज्ञ जो सात दिनों से महा यज्ञ चलता आ रहा है जिसमें श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने और सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। यज्ञ कमिटी द्वारा भंडारा चलाया गया है जिसमें प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु अपने श्रद्धा से भवानी मठ मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं और यज्ञ मंडप का फेरा लगाते है। वहीं भंडारा में बने भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर श्रद्धालु वापस घर लौट जाते हैं। भवानी मठ महा यज्ञ कमिटी ने बताया कि यह श्री श्री 1008 वार्षिक महा सतचंडी यज्ञ है। जिसमें सात दिनों तक यज्ञ चलता रहता है ।जिसमें धर्म के ज्ञाता रात्रि को अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं को ईश्वर के प्रति प्रेम और आस्था का पाठ पढ़ाते है। साथ हीं यज्ञ महा कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने तक की पूरी व्यवस्था किया गया है। प्रतिदिन भंडारा में खाना पकाने का शिलशिला जारी है। लोग भंडारा का प्रसाद खाकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं। यज्ञ कमिटी ने बताया कि यहां हम सभी समुदाय के सहयोग से यह महा यज्ञ का कार्यक्रम शुरू किया गया है। यहां किसी तरह का कोई भेद भाव नहीं है। आपको बता दें कि भवानी मठ सुंदर प्राकृतिक की गोद में एक मंदिर बनी हुई है जो वर्षों से स्थापित है। जहां चारो तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है। ग्रामीणों ने हमेशा भवानी मठ मंदिर को पर्यटक स्थल बनाने की मांग करते आ रहे हैं और कर रहे हैं। इसके लिए उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से लिखित आवेदन देकर पर्यटक स्थल बनाने की मांग कर रहे हैं।