चतरा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार को देखते हुए सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चतरा, अविनाश कुमार सहायक समादेष्टा RAF, श्री निरंजन कुमार , बीडीओ, गणेश रजक , थाना प्रभारी, सदर , शिव प्रकाश कुमार एवं शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे l इसमें सभी को शांतिपूर्वक माहौल में त्यौहार मनाने हेतु अनुरोध किया गया l साथ ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी लोगों को समझाया गया, पुलिस की विशेष निगाह सोशल मीडिया पर भी लगातार बनी रहेगी l जितने भी शरारती एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं उस पर पुलिस की विशेष निगाह बनी रहेगी l किसी प्रकार से पर्व एवं त्यौहार में खलल नहीं पडने दिया जाएगा l इन सभी बातों का आश्वासन शांति समिति में दिया गया l RAF के पदाधिकारी एवं जवान भी शांति समिति में उपस्थित थे तथा उन्होंने भी बताया कि जब भी उनकी आवश्यकता होगी वह यहां उपस्थित रहेंगे तथा अमन चैन को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे l ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से RAF के पदाधिकारी एवं जवान चतरा जिले में रहकर यहां के सभी संवेदनशील जगह एवं व्यक्तियों पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में बिना समय गंवाए वह अपनी ड्यूटी को निभा सके l
add a comment