Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Ranchi News

कैबिनेट बैठक में डॉ. इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू ने रखा ऐतिहासिक प्रस्ताव,गुरुजी की यादों को मिलेगा नया जीवन – मोराबादी स्थित शिबू सोरेन आवास बनेगा स्मृति संग्रहालय

Ranchi : झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड के महानायक गुरुजी शिबू सोरेन के नाम पर राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल की है। मोराबादी स्थित गुरुजी का सरकारी आवास अब “गुरुजी स्मृति संग्रहालय” के रूप में विकसित किया जाएगा।

आज हुई कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा।

डॉ. अंसारी ने कहा गुरुजी का घर सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन और हमारी भावनाओं का केंद्र है। उनके घर के हर कोने में उनकी उपस्थिति महसूस होती है। उनकी हर वस्तु, हर सामान हमें उनकी संघर्ष यात्रा की याद दिलाती है। इसीलिए इसे स्मृति संग्रहालय का रूप देना बेहद जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ गुरुजी के जीवन, उनकी विचारधारा और उनकी विरासत से प्रेरणा ले सकें।

सुदिव्य सोनू ने कहा गुरुजी की स्मृतियाँ अमर रहेंगी। यह संग्रहालय झारखंड की अस्मिता और हमारी लड़ाई की गाथा को हमेशा जीवित रखेगा।

इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने जामताड़ा के चिरुडीह में गुरुजी की याद में एक भव्य पार्क और विशाल स्टैचू स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा। यह वही पवित्र भूमि है, जहाँ से गुरुजी ने अपनी राजनीतिक और सामाजिक लड़ाई की शुरुआत की थी।

डॉ. अंसारी ने भावुक होकर कहा की आज हम मंत्री, विधायक, और जनप्रतिनिधि हैं, तो यह गुरुजी की ही देन है। उन्होंने मुझे हमेशा पुत्रवत स्नेह दिया, मार्गदर्शन किया और जीवन भर प्रेरणा देते रहे। उन्हें भूल पाना असंभव है। चिरुडीह की धरती पर उनका स्मारक बनना हमारे लिए गर्व की बात होगी।

Leave a Response