Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Hazaribagh News

कटकमसांडी प्रखंड में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ विभिन्न पूजा पंडालों का किया दर्शन

कटकमसांडी/हजारीबाग :-रविवार को नवरात्र के महा अष्टमी और नवमी के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और दर्जनों सहयोगियों के साथ कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र का सघन दौरा कर विभिन्न पूजा पंडालों का दर्शन किया और दुर्गा मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही साथ शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में लोगों से त्यौहार मनाने का अपील भी किया।आगे उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारगी के तहत पर्व मनाने की अपील करते हुए दशहरा के पारंपरिक परंपरा को बरक़रार रखने का आग्रह किया। विधायक मनीष जायसवाल ने इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के ढौठवा, कोनहर,झरदाग,कठोतिया ,शाहपुर, कटकमसांडी, डांटों, लुपुंग , पबारा, पेलवाल, कंडसार, बरगड़ा, पिचरी, डांड़ आदि जगहों पर स्थापित पूजा पंडालों का दौरा किया । मौके पर विशेष रुप से उनके साथ कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,पुर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीति लाल यादव पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, कंचनपुर मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, महामंत्री महबीर सिंह,कटकमसांडी भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बीरू, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, नरेश पांडेय, शिशु पाल सिंह,प्रकाश कुशवाहा,बिनोद सिंह, महामंत्री अरविंद यादव,शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद, दुर्जय प्रसाद, सुभाष यादव,दीपू यादव,राजेश साव,नरेश पासवान,सुमन राय दिलीप कुमार रवि,दीपक मेहता,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद यादव, अजीत रविदास,मनोज पांडेय,कपिल दांगी,अमित सिंह,तुलसी साव,रोहित पांडेय, शंकर सिंह,रंजीत अग्रवाल,बलदेव प्रजापति, लीलो सिंह भोक्ता, रविंद्र महतो, चिंतन शर्मा, घनश्याम मेहता, रविंद्र कुमार, मुकेश श्रयार,बिपिन पांडे,।सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्तागण शामिल थे। सभी ने आकर्षक ढंग से सजाए गए पूजा पंडालों को देख मंत्रमुग्ध हुए। विभिन्न पूजा पंडालों के आयोजकों व धर्मप्रेमियों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत भी किया गया।

संवाददाता : आशीष यादव

Leave a Response