Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

प्रतापपुर के करिहारा गांव में जुड़वा बच्चों के साथ आग में जिंदा जली महिला, गांव में पसरा मातम

चतरा. जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की घोड़दौड़ पंचायत के करिहारा गांव में शुक्रवार को एक महिला की अपने तीन माह के जुड़वे बच्चों के साथ जलकर मौत हो गयी. महिला करिहारा गांव की दिलीप यादव की पत्नी शिवी देवी (22 वर्ष) थी. घटना की खबर सुनकर गांव वाले मृतका के घर पहुंचे. इस हादसे से माहौल गमगीन हो गया था. हादसे की वजह का पता नहीं लग सका है. आग में जलकर तीन लोगों की मौत की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, प्रतापपुर पुलिस ने करिहारा गांव पहुंचकर शव का पंचनामा किया और कब्जा में ले लिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि शिवि देवी अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. जब उसके ससुर घर पर आए तो उन्होंने देखा कि बहू और जुड़वा बच्चों का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही ग्रामीण जमा हो गए. इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. मृतका के पति दिलीप यादव दिल्ली में मजदूरी करता है. चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. कुछ महीने पहले उसे जुड़वा बच्चे हुए थे.

Leave a Response