Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग में जिला आपूर्ति पदाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत,समाजसेवियों ने दी बधाई, गरीबों और उपभोक्ताओं के हित में काम करने की उम्मीद

हजारीबाग | समाजसेवी सह शांति समिति सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी फहीम उद्दीन अहमद उर्फ़ संजर मलिक, अधिवक्ता जमील खान सहित कई समाजसेवियों ने हजारीबाग के नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुरली यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पदभार ग्रहण करने पर मुरली यादव को बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया और बधाई दी। फहीम उद्दीन अहमद उर्फ संजर मलिक ने मुलाकात के दौरान कहा कि जिले के आम नागरिकों, खासकर गरीब और जरूरतमंदों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि जो लोग गंभीर बीमारियों के इलाज, नए राशन कार्ड और ऑनलाइन आवेदनों के लिए सरकारी मदद मांगते हैं, उन्हें विशेष प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

राशन डीलरों पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से आग्रह किया कि ऐसे डीलरों पर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए जो राशन कार्ड होने के बावजूद लाभुकों को उलटी-सीधी बातें समझाकर लौटा देते हैं। साथ ही, सरकार द्वारा गरीबों और आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री सही तरीके से उपभोक्ताओं तक पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।ईमानदार कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात संजर मलिक ने यह भी सुझाव दिया कि जो डीलर या अधिकारी पूरी ईमानदारी से कार्य करते हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाना चाहिए ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास बना रहे।

नेताओं और समाजसेवियों ने आशा जताई कि मुरली यादव के कार्यकाल में आम जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा और जिले में जनकल्याणकारी योजनाएं अधिक प्रभावी ढंग से लागू होंगी।

Leave a Response