चतरा में लोकसेतू पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु शिविरों का आयोजन,8,840 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन, 384 प्रमाण पत्र निर्गत


Chatra : उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार जिले में लोकसेतू पोर्टल के माध्यम से आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कृषि सहित अनुषंगी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन सृजन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन सृजन, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित आवेदन सृजन हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक एवं प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में 06 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का विशेष फोकस उन बच्चों पर है जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उनका आधार कार्ड बनवाना और बैंक खाता खुलवाना संभव नहीं हो पा रहा था। अब ऐसे सभी बच्चों के लिए वार्ड एवं पंचायत स्तर पर कैंप के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान के दौरान अब तक कुल 8,840 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भरे जा चुके हैं, जिन्हें संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालयों में जमा किया गया है। इनमें से 384 जन्म प्रमाण पत्र बनाकर निर्गत भी कर दिए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह पहल न केवल बच्चों की पहचान सुनिश्चित करेगी, बल्कि भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने में भी सहायक होगी। जिले में लोकसेतू पोर्टल के माध्यम से योजनाओं तक सरल और पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।