

चतरा : चतरा में एक युवक को कोल्ड ड्रिंक पीना पड़ गया महंगा। कोल्ड्रिंक पीकर प्यास बुझाने के चक्कर में रेस्टोरेंट पहुंचा युवक दो घूंट पीते ही पहुंच गया हॉस्पिटल। घटना सदर थाना क्षेत्र के गया चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित चिमटी रेस्टोरेंट की है। जहां एक युवक गर्मी में सुख रहे कंठ को तर करने के लिए माउंटेन ड्यू ठंढ़ा का डिमांड किया। रेस्टोरेंट वाले ने उसे माउंटेन ड्यू की बोतल थमा दिया। युवक ने बोतल का ढक्कन खोलते हुवे दो घूंट हलक में उतारा ही था कि उसका जी मिचलाने लगा। उसे कुछ शक हुआ तो बोतल के अंदर देखा। फिर क्या था उसके होश उड़ गए। दरअसल में बोतल के अंदर मरा और सड़ा हुआ कॉकरोच के साथ साथ गुटका का रैपर तैरता मिला। तबियत बिगड़ता देख उसका एक दोस्त उसे अस्पताल ले गया। जहां कुछ घंटे के इलाज के बाद वह ठीक होकर वापस रेस्टोरेंट पहुंचा और होटल संचालक पर भड़क गया। काफी समझाने बुझाने के बाद वो शांत हुआ। फिर ग्राहक और होटल संचालक प्रिंस कुमार दोनों ने ठंडा आपूर्तिकर्ता लक्ष्मी इंटर प्राइजेज को फोन लगाकर कम्प्लेन किया तो आपूर्तिकर्ता ने धमकी देने की बात कहते हुवे फोन काट दिया। वहीं इस मामले में फ़ूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने बताया कि होटल संचालक के द्वारा माउंटेन ड्यू में कॉकरोच और गुटका का रैपर मिलने की शिकायत की गई है। मामले की जांचोपरांत ही इसपर आगे की कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही।