जिला समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा,उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक


Chatra : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावशीलता पर गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योजनाओं के सुगम क्रियान्वयन, लाभुकों तक समुचित लाभ पहुंचाने, जमीनी स्तर पर कार्यों की गति एवं लंबित बिंदुओं के समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
मातृ वंदना योजना में लापरवाही पर कड़ा निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने हंटरगंज एवं प्रतापपुर प्रखंड के सीडीपीओ को क्षेत्र भ्रमण कर लाभुकों तक योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं कार्य में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दिए।
ई-केवाईसी कार्य में तीव्रता लाने पर बल
बैठक में फेशियल रिकॉग्निशन आधारित ई-केवाईसी कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने लंबित ई-केवाईसी शिविरों को शीघ्र संचालित करने तथा आवश्यकतानुसार पुनः कैंप आयोजित करने हेतु जिला सूचना पदाधिकारी (DIO) को निर्देशित किया।
सेविकाओं की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 70% से कम कार्य निष्पादन करने वाली सेविकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा तथा उनके मानदेय वृद्धि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सेविकाओं की जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु अनुशासनात्मक कार्रवाई से भी परहेज़ नहीं किया जाएगा।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना पर विशेष जोर
बैठक में निर्देश दिया गया कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों के आवेदन पत्र समयबद्ध रूप से संकलित कर संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएँ। साथ ही, कक्षा 8 से 12 तक अध्ययनरत सभी पात्र बालिकाओं को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर पंजीकृत कर संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया।
समर अभियान एवं कुपोषण पर प्रभावी पहल
उपायुक्त ने समर अभियान अंतर्गत ग्रोथ मॉनिटरिंग को वैज्ञानिक एवं सटीक तरीके से अद्यतन करने तथा कुपोषित बच्चों की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सखी वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा एवं सुधार पर चर्चा
बैठक में सखी वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित सहायता, परामर्श एवं संरक्षण उपलब्ध कराने हेतु सेंटर की कार्यशैली को और सुदृढ़ करने पर बल दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू, समर अभियान के जिला क्षेत्रीय प्रबंधक शंभू बड़ाईक, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिले की सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रहीं।