Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को हंटरगंज पुलिस ने बिहार के दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल की बेहतर पुलिसिंग का नतीजा है कि भुक्तभोगी के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में महज एक दिन में ही हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बड़े ही ड्रामाई अंदाज में कार्रवाई करते हुए रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बिहार के औरंगाबाद और पटना निवासी को गया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गहन पूछ ताछ किया गया। पूछ ताछ में दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जुर्म कबूल किया है।इसी थाना क्षेत्र के ठगी का शिकार हुए कांशी केवाल निवासी पंकज कुमार पिता -रामकुमार प्रसाद से अग्रिम के रूप में दो लाख चालीस हजार रुपए ठग लिया गया था।टेक्निकल सेल के लोकेशन पर गया से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।ज्ञात हो कि भुक्तभोगी के लिखित आवेदन के आधार पर हंटरगंज थाना कांड संख्या 165/25 धारा 316(2)/ 318(4)/338/336(3)/ 340(2)/61(2)बी०एन०एस के तहत दर्ज कर कार्रवाई की गई और महज 24 घंटे में ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजने में सफल रही।खबर में बताया जा रहा है कि कि गिरफ्तार अभियुक्त नीरज कुमार उम्र करीब 45 वर्ष पिता गोपाल शर्मा ग्राम बिस्कोमान कॉलोनी हाउस नंबर b76 थाना – आलमगंज जिला- पटना, बिहार का रहने वाला है जबकि दूसरा व्यक्ति धीरेंद्र कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पिता राम नारायण शर्मा सकीम सिंगड़ी थाना गोह जिला औरंगाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक सफारी गाड़ी नंबर BRO1FU-2975 है।एक रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन एवं दो सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल,अन्य नौकरी को लेकर बहाल करने वाला फर्जी कागजात जब्त किया गया है।इस छापामारी मुहिम में थाना प्रभारी,एसआई नीतेश कुमार प्रसाद के अतिरिक्त सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।

Leave a Response