Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

गांव के लोगों ने समस्याओं को लेकर  सैकड़ो ग्रामीणों ने किया बैठक, कहा करेंगे वोट बहिष्कार

चतरा : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के हडुम गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने बिजली एवं सड़क को लेकर बैठक किया। इस दौरान गांव की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संपूर्ण बैठक दीपू ठाकुर एवं मुखिया प्रत्याशी उमेश रविदास के नेतृत्व में किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता सह बीस सूत्रीय अध्यक्ष छोठु सिंह भोक्ता, मुखिया संतोष राम, कामाख्या सिंह भोक्ता, गुल्ली गंझु एवं प्रदीप पूरी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्या मुख्य अतिथियों के समक्ष रखते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद और आज के आधुनिकीकरण के युग में भी हम हेडुम गांव के जनता ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं। प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत एवं गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है परंतु विभाग एवं सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज भी इस गांव में के ग्रामीण अंधेरे में जोखिम भरा जिंदगी जीने को मजबूर हैं। वहीं मुख्य सड़क से सटे हुए होने के बावजूद भी आज तक इस गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं बनी है। उबड़-खाबड़ एवं पथरीली सड़क से जान जोखिम में डालकर गांव के ग्रामीण, बालक एवं बालिका विद्यार्थी आवागमन करते हैं।

बैठक में दिखा आक्रोश बैठक के दौरान ग्रामीणों में विभाग एवं सरकार के प्रति घोर आक्रोश दिखा। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही चुनावी दौर शुरू होने वाला है। क्षेत्र की जनता पूर्व में सरकार और विभाग पर रहम खाते रही है। परंतु इस बार हेडुम गांव की जनता आंदोलन करने को संकल्पबद्ध है। अगर आगामी चुनाव से पूर्व इस गांव में बिजली कि व्यवस्था और सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो गांव का एक भी ग्रामीण वोट नहीं देकर विभाग और सरकार को आईना दिखाएंगे। मौके पर संजय यादव, विजय यादव और प्रमोद केसरी समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response