हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर सम्मान समारोह, उत्कृष्ट सेवा देने वालों को किया गया सम्मानित


हजारीबाग | विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, अस्पताल अधीक्षक अनुकरण पूर्ति समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उन चिकित्सकों, सहकारिता कर्मियों और सहिया को सम्मानित किया गया जिन्होंने जन स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना रहा। सम्मानित किए गए कर्मियों ने न केवल अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर सेवाएं दीं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य को भी सशक्त बनाया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन, महिला स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला। यह भी बताया गया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ती है, बल्कि आम जनता के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न होती है। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देती है कि स्वास्थ्य कर्मियों की निष्ठा और सेवा को सराहा जाना चाहिए। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल सेवा प्रदाताओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार और जन जागरूकता का विस्तार भी होगा।