Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

राज्य के माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोक्ता व उपायुक्त आयोजित शिविर में हुएं शामिल

चतरा सदर प्रखंड के डाढ़ा पंचायत के ग्राम सेहदा में “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” से 21 वर्ष से 50 वर्ष की पात्रता रखने वाली शत प्रतिशत बहनों को लाभान्वित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के माननीय मंत्री उद्योग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार श्री सत्यानंद भोक्ता शामिल होकर विधिवत दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मंत्री सत्यानंद भोक्ता व उपायुक्त ने शिविर में फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मौके पर आदिम जनजाति परिवारों के बीच डाकिया योजना के तहत चावल का भी वितरण किया गया। शिविर में आई 21 से 50 वर्ष की आवेदिकाओं में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। आवेदिकाओं ने उत्साहित होकर कहा 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए इस तरह का पहल माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा किया गया है इस तरह के पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद। उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, चतरा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो, समाजसेवी नवलकिशोर यादव, समाजसेवी रश्मि प्रकाश, जिला मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव, समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Response