Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 2, 2025
Ranchi News

हूल आंदोलन के मुखिया सिदो – कान्हु एवं चांद – भैरव को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Ranchi : 1855 में स्वतंत्रता की लड़ाई के अग्रगण्य। भारत माता के वीर सपूत और (हूल) आंदोलन के मुखिया सिदो – कान्हु एवं चांद – भैरव को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि संथाल हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष और समर्पण के पदचिन्हों पर चलने वाले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अभी अस्वस्थ हैं। इस कारण मैं इस बार भोगनाडीह की क्रांतिकारी, वीर भूमि पर नहीं आ पाया ।लेकिन हूल दिवस हमारे लिए सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है। हूल दिवस हमारे लिए संकल्प का दिन है, हूल हमारी ताकत है, हूल हमारी पहचान है।

उन्होंने एक्स के माध्यम राज्यवासियों से कहा कि आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, आदिवासी संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा।

हूल दिवस पर अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन!

इस अवसर पर गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन,विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, विधायक सारठ श्री उदय प्रताप सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, विधायक खिजरी श्री राजेश कच्छप और पूर्व विधायक श्री के एन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

Leave a Response