Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

इटखोरी थाना गेट के पास इटखोरी पुलिस द्वारा चलाया गया हेलमेट चेकिंग अभियान।

इटखोरी/चतरा : विगत दो-तीन दिनों के अंदर इटखोरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है मंगलवार को भी इटखोरी पेट्रोल पंप के पास हृदयवदारक घटना घटी जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। दिनों दिन हो रही मोटरसाइकिल दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए, एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर इटखोरी पुलिस के द्वारा इटखोरी थाना गेट के पास मोटरसाइकिल एवं हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया। ताकि अवांछित मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। इस मोटरसाइकिल और हेलमेट चेकिंग अभियान के तहत कुल 45 मोटरसाइकिल बिना हेलमेट का पकड़ा गया। पकड़े गए मोटरसाइकिल का फाइन हेतु प्रतिवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी चतरा को भेजा गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि हेलमेट न होने के कारण आए दिन मोटरसाइकिल दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं इसलिए प्रत्येक मोटरसाइकिल चालक को अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। थाना प्रभारी के द्वारा चलाया गया मोटरसाइकिल चेकिंग एवं हेलमेट चेकिंग वास्तव में एक आवश्यक और अनिवार्य कदम है। कल की दुर्घटना के प्रति थाना प्रभारी की तत्परता और संवेदनशीलता वास्तव में सराहनीय है।

Leave a Response