Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, July 5, 2025
Chatra News

लावालौंग में किया गया स्वास्थ्य मेला का आयोजन सैकड़ो लोगों हुए लाभान्वित

लावालौंग: प्रखंड मुख्यालय से 50गज की दुरी तथा  थाना के समीप मैदान में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ सह अंचलाधिकारी अमित कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी अशोक करमाली तथा धीरेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस स्वास्थ्य मेला में विभाग के द्वारा ओपीडी समेत अन्य बीमारियों की जांच के लिए स्टॉल लगाए गए थे। उक्त विषय की जानकारी देते हुए बीपीएम धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मेला के दौरान ओपीडी में 143 मरीजों का इलाज किया गया।वहीं विभिन्न स्टाॅलों पर परिवार नियोजन के 15, मातृ स्वास्थ्य के 5, मलेरिया के 34, आयुष एवं होम्योपैथिक से 126, आयुर्वेद से 30, योग से 77, दंत रोग के 11, टीवी के 45, नेत्र रोग के 42 मरीजों के समेत अन्य रोगों के मरीजों का भी जांच एवं इलाज किया गया।इस दौरान बीडीओ एवं चिकित्सा प्रभारी नें अपने संबोधन में कहा कि किसी भी बीमारी की स्थिति में सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज और सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां अमीर से लेकर गरीबों तक को आर्थिक समस्याओं से तनावग्रस्त रहने की जरूरत नहीं पड़ती है।अतः जागरुक होकर सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर चंदन कुमार,डॉक्टर इनामुल हक,एएनएम नूतन मिंज, रेखा कुमारी, रिंकी कुमारी, मंजू देवी,कुशुमलता के अलावे मो० तौफिक आलम मो० साजिद बीटीटी विमला कुमारी समेत अन्य लोगों नें अहम भूमिका निभाई।

मो० साजिद, लावालौंग

Leave a Response