Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता: अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना उत्तम यादव के सहयोगी गिरफ्तार

हजारीबाग । हजारीबाग पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय अपराधी गिरोह के सरगना मोहम्मद दानिश इकबाल (उम्र 23 वर्ष), पिता स्व. मोहम्मद इकबाल हैदर, निवासी ग्राम रमना, थाना शेरघाटी, जिला गया (बिहार) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को 5 अक्टूबर 2025 की रात थाना लोहसिंघना क्षेत्र के नगवा हवाई अड्डा के पास से पकड़ा गया।थाना प्रभारी लोहसिंघना के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त आरोपी को दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार और पैन कार्ड, चार मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, एक राउटर, नोटबुक और आरोपी के नाम से बने तीन पहचान पत्र बरामद किए।पूछताछ में दानिश इकबाल ने खुलासा किया कि वह उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर, फोटो खान आदि के साथ मिलकर सक्रिय एक अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना है। इस गैंग में झारखंड और बिहार के 15–20 युवक शामिल हैं, जो व्यापारियों और कारोबारियों से फिरौती वसूलने जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं।आरोपी ने कई जघन्य अपराधों की बात स्वीकार की है, जिनमें दिसंबर 2024 में उदय साव की हत्या (हजारीबाग), अनवर अली हत्या कांड (आमस, गया), भारतमाला प्रोजेक्ट के कैंप पर मजदूरों से मारपीट और गोलीबारी, तथा 4 जनवरी 2025 को डॉ. तपेश्वर प्रसाद पर बम हमला शामिल हैं।हजारीबाग और बिहार में उसके खिलाफ हत्या, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट, धमकी और गोलीकांड से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। उदय साव हत्या कांड में वह मुख्य आरोपी भी रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय अपराधी गिरोहों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Leave a Response