

हजारीबाग | पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के गुप्त निर्देश पर की गई कार्रवाई में हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विष्णुगढ़) वैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने एनएच-20 पर चरही थाना अंतर्गत 15 माइल के पास वाहन जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान करीब दोपहर 2:50 बजे एक मारुति अल्टो 800 (रजिस्ट्रेशन नंबर JH02AR-6621) वाहन पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल के सहयोग से उसका पीछा किया। चालक ने वाहन को 15 माइल चेकपोस्ट के पास बीच सड़क पर खड़ा कर जंगल की ओर भाग निकला। काफी देर इंतजार के बाद भी जब चालक या वाहन मालिक नहीं लौटा तो पुलिस ने वाहन की तलाशी ली।
तलाशी के क्रम में कार से कुल 6 बोरियों में भरे 91 किलो डोडा का छिलका बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थ दोनों को विधिवत जप्त कर लिया है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी : वैद्यनाथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़। कुन्दन कान्त विमल, थाना प्रभारी, चरही। हवलदार पशुपति सिंह। आरक्षक विनोद कुमार पासवान (चरही थाना)
पुलिस ने मामले में तस्करी की आशंका जताई है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।