Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Hazaribagh News

हजारीबाग पुलिस ने 1.2 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कटकमसांडी/हजारीबाग:-पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अफीम तस्कर अफीम की खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से बंझिया मोड कटकमसांडी के पास एकत्रित होने वाले हैं। सूचना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया ,गठित छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बंझिया मोड़ के पास पहुंच कर छापामारी किया गया एवं मोहम्मद मिनहाज ,उम्र 47 वर्ष ,पिता स्वर्गीय मोहम्मद अलीम, घर दर्जी बिगहा,थाना-सदर, जिला-चतरा को खदेड़ कर पकड़ लिया गया एवं उसके पास से एक लाल गमछी में प्लास्टिक के अंदर लपेटे हुए 1.2 किलोग्राम अफीम पाया गया,बरामद किया गया ।बरामद अफीम को पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार के द्वारा विधिवत जप्त किया गया ।अंधेरा का लाभ उठाकर बाकी तस्कर भागने में सफल हो गए।अन्य संलिप्त तस्करों के गिरफ्तारी हेतु संघन छापामारी की जा रही है ।इसके आधार पर कटकमसांडी थाना कांड संख्या 430/23,दिनांक:-29.10.2023 धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 17(C)/18(C)/22(C)/29 NDPS ACT दर्ज किया।गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

हजारीबाग : आशीष यादव

Leave a Response