Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Hazaribagh News

दुर्गा पूजा पंडालों में हजारीबाग विधायक ने दिया दस्तक, कई पंडालों का किया उद्घाटन तो भक्ति जागरण में रम रहें श्रद्धालुओं का बढ़ा रहें हैं मनोबल

हज़ारीबाग : नवरात्र के षष्टी और सप्तमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ से लौटते ही हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में दस्तक दे रहें हैं। षष्टी की शाम से ही लगातर उन्होंने अपना दौरा पूजा पंडालों के बीच शुरू कर दिया है। षष्टी की संध्या बेला में कोर्रा चौक दुर्गा पूजा पंडाल में माता रानी के पट खोलने और पंडाल के उद्घटान कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां से लाखे (नूतननगर) पहुंचे जहां आकर्षक पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया। जिसके बाद शहर के दो डांडिया कार्यक्रमों में शामिल हुए और देर रात्रि कटकमदाग प्रखंड स्थित ग्राम नवादा पहुंचे जहां भक्ति जागरण का उद्घाटन किया ।सप्तमी की सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार नगर और सदर प्रखंड के दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचकर कई पूजा पंडालों का उद्घाटन किया और माता रानी का दर्शन कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। क्षेत्र के सिंघानी, बिरबीर, देवांगना चौक, दिपुगाढ़ा को- ऑपरेटिव  कॉलोनी, हरिनगर, मटवारी सहित अन्य पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। जिसके पश्चात देर रात्रि महेशरा, गांधी मैदान, गदोखर और गुरहेत में आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भक्तिभाव में रमें क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया । इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल का विभिन्न पूजा समितियां के सदस्यों द्वारा भयभराकर्षक अंदाज में सभी जगह गाजे- बाजे और फूल माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से मेरा तन-मन और जीवन जनता के हित और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और भविष्य में भी रहेगा ।

संवाददाता:-अशीष यादव

Leave a Response