हज़ारीबाग : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड में विभिन्न क्षेत्र चेहाल,लतबेधवा, पहाड़पुर,घंघरी,पिपचो ,सतड़िहा,कनकोरचोली,ख़रीऑनडीह ,शर्मा टांड़,कटिया,करियावां इत्यादि क्षत्रो का दौरा युवा नेता गौतम कुमार ने किया।दौरा के दौरान घंघरी में आयोजित संतोष राणा फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिए।इस अवसर पर पूरा जयनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों से हज़ारों की संख्या में खिलाड़ी के साथ साथ दर्शक भी मौजूद थे।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि यह मैच का पल बहुत ही सुखद व मेरे जीवन के लिए ऐतिहासिक रहा।आज तक इस तरह का टूर्नामेंट मैंने कभी नही देखा।मेरा सौभाग्य है कि इस टूर्नामेन्ट के आगाज पर भाग लेने अवसर प्राप्त हुआ।युवा नेता गौतम ने अतिथियो के साथ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के रूप में टी शर्ट भी अपने हाथों से प्रदान किये।मैंने कहा कि संतोष जी जयनगर प्रखंड ही नही बल्कि पूरा कोडरमा जिला में प्रेरणाश्रोत है।खुशी इस बात की है कि पुरा क्षेत्र से इस मैच का लुप्त उठाने दुर दुर से दर्शक आते है।मैच के दौरान घंघरी से युवा समाजसेवी परमानंद गिरी,कैलास यादव,युवा समाजसेवी प्रदीप पासवान,मुरली कुमार सिंह,कैलास शर्मा,बलराम राणा, चंदन जी,अनिल ठाकुर,वरिष्ठ समाजसेवी शुरेश यादव जी इत्यादि सैकड़ो हमदर्द से भी खास मुलाकात कर खुशी जाहिर किये।इस अवसर पर रंजीत यादव,बलि सिंह,इंद्रदेव यादव सहित सैकड़ों सहयोगी मौजूद थे।
हजारीबाग : आशीष यादव