

चतरा जिला ताइक्वांडो संघ (रजि.) के द्वारा आयोजित 19वीं चतरा जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में किया गया। यह प्रतियोगिता 4 फरवरी 2024 को आयोजित हुई एवं सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार जी उपस्थित हुए एवं पंच मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किए। श्री सुरेंद्र सर के द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित किया गया एवं नेकी की राह पर देश सेवा को पहली प्राथमिकता देने पर जोर दिए और बताया कि सबसे पहले देश सेवा हो और उसके लिए आपको खूब मेहनत करके पढ़ाई करनी होगी साथ ही आत्मरक्षा के स्किल सीखने होंगे जो आप ताइक्वांडो के रूप में सिख रहें है खिलाड़ियों का हौशला अफजाई किए एवं हार जीत का अंतर के बारे में बताएं। चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विकास कुमार केशरी के नेतृत्व में आयोजक सचिव सूरज कुमार को बनाया गया। सचिव विकास कुमार केशरी ने बताया कि इस आयोजन में जिले के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया तो रेफ़री की भूमिका में श्री राम शास्त्री, सुनीता कुमारी, जुगल कुमार, आदित्य कुमार, दिलीप कुमार, विवेक कुमार, शुभम सिंह, प्रगति कुमारी, वर्षा रानी, प्रिंसी कुमारी, के साथ ज्यूरी की भूमिका सूरज कुमार एवं सूर्यप्रकाश सिन्हा ने निभाई टाइम मैनेजमेंट में हेलाल अख्तर का काफी अच्छा योगदान रहा साथ ही खेल प्रशिक्षक अभिजीत सिन्हा पूरे खेल के दौरान हर संभव मदद करते रहें ताकि किसी खिलाड़ी या आयोजक को कोई कमी न हो इस आयोजन को सफल बनाने में लगे सभी रेफ़री ज्यूरी एवं पदाधिकारी गण को स्मृति चिन्ह से समान्नित किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 स्वर्ण पदक, 5 रजत एवं 10 कांस्य पदक के साथ कुल 123 अंक लेकर इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर की टीम विजेता रहीं, तो डी.ए.वी. स्कूल के खिलाड़ियों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम से 5 अंक कम जिसमें 8 स्वर्ण पदक 13 रजत एवं 23 कांस्य पदक कुल 118 अंक के साथ उपविजेता रहीं। इस बेहतर प्रदर्शन एवं खुशी के मौके पर प्रधानाध्यापक सय्यद एजाज अहमद ने विजेता टीम को ट्राफी एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार जी को स्मृति चिन्ह एवं भारी मन से विदाई दिया गया, इस वक़्त सभी की आंखे नम थीं।
अध्यक्ष जमालुद्दीन जी ने बताया कि एक नेक दिल एवं बहादुर पुलिस पदाधिकारी चतरा जिले से विदा लिए है आप कहीं भी रहें आप सदा हमारे हृदय में रहेंगें। इस आयोजन में उपस्थित चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक मुकेश साह कुमार विवेक सिंह के साथ अन्य पदाधिकारीगण एवं लायंस क्लब के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।