ऑफिसर्स बनने का सुनहरा मौका: हजारीबाग चाणक्य आईएएस अकैडमी में 14वीं जेपीएससी टारगेट बैच 7 अगस्त से शुरू”


हजारीबाग | झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की 14वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। चाणक्य आईएएस अकैडमी, हजारीबाग ब्रांच में 7 अगस्त से 14वीं जेपीएससी प्रीलिम्स टारगेट इवनिंग बैच की शुरुआत की जा रही है। यह बैच खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स — जैसे बैंकर्स, लॉयर्स, टीचर्स और अन्य नौकरीपेशा युवाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।कौशल्या प्लाजा स्थित अकैडमी परिसर में शाम 6:00 बजे से मुफ्त ओरिएंटेशन क्लास का आयोजन किया जाएगा। इस बैच की खासियत यह है कि इसमें न सिर्फ कक्षाएं दी जाएंगी, बल्कि टेस्ट सीरीज़, पर्सनल मेंटरशिप, लाइब्रेरी और डिजिटल लर्निंग टूल्स का भी समावेश किया गया है। चाणक्य आईएएस अकैडमी के निदेशक विनय मिश्रा ने जानकारी दी कि 11वीं से 13वीं जेपीएससी तक के रिजल्ट में संस्थान ने 132 से अधिक सफल छात्र दिए हैं, और उसी सफलता को दोहराने के लक्ष्य से यह इवनिंग बैच लॉन्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा के बाद ही एमसीक्यू व पीवाईक्यू (पिछले वर्षों के प्रश्न) विद्यार्थियों को दिए जाएंगे, जिनका तुरंत विश्लेषण शिक्षकों की मदद से किया जा सकेगा। इससे स्मरण शक्ति बेहतर होगी और विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। संस्थान के महाप्रबंधक ने बताया कि नौकरी और पढ़ाई दोनों को संतुलित करने वाले छात्रों की मांग पर यह इवनिंग बैच शुरू किया गया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे 7 अगस्त को मुफ्त ओरिएंटेशन क्लास में भाग लें और योजना बद्ध तैयारी के साथ जेपीएससी में सफलता प्राप्त कर अपने अफसर बनने का सपना साकार करें।