

Chatra : लवालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव के पास गुरुवार को प्रेम प्रसंग में प्रेमी पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला कोई और नहीं प्रेमिका ने स्वयं की है। घायल युवक की पहचान लातेहार जिला के सासंग गांव निवासी जहीर मियां के पुत्र मोहम्मद मुंतशिर के रूप में हुई है। जबकि युवती की पहचान शहर के नगवां मोहल्ला निवासी मो अणु मिस्त्री की पुत्री शब्बू प्रवीण उर्फ मुस्तरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि पहले से शादीशुदा मुंतशिर का प्रेम प्रसंग सब्बू परवीन के साथ चल रहा था। गुरुवार को युवक युवती से मिलने के लिए चतरा आया हुआ था। युवती युवक की बाइक से लावालौंग के लमटा पहुंची थी। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने अपने साथ लाए चाकू से युवक के पेट में प्रहार कर दिया। प्रहार इतना जबरदस्त था कि युवक की आंत भी बाहर आ गई है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना लावालौंग पुलिस को दिया। लावालौंग पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर दूसरी ओर युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लावालौंग थाना के सहायक अवर निरीक्षक वाजिद अली ने बताया कि युवक ने युवती के द्वारा चाकू मारने की बात कही जा रही है। युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।