Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

चर्म रोगियों के लिए आरबी हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चतरा शहर के पुरानी कचहरी रोड स्थित आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में बुधवार को चर्म रोगियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 200 से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। शिविर में रिम्स के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आर कुमार ने मरीजों का इलाज किया। इलाज के बाद जरूरत के हिसाब से मरीजों के बीच निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ आर कुमार ने कहा कि बदलते खान-पान के कारण चर्म रोगियों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होते जा रही है। चर्म रोग के मरीज शुरुआती दिनों में अपने बीमारियों को हल्के में लेते हैं,और यही मरीजों के लिए घातक बन जाता है।

उन्होंने बताया कि चर्म रोग के प्रारंभ में ही इलाज शुरू हो जाने के बाद रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है। अरबी हॉस्पिटल के निदेशक जीएस राजू ने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत आए दिन अस्पताल कैंपस में शिविर का आयोजन किया जाता है। निदेशक विनय कुमार केसरी ने कहा कि आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा प्रत्येक माह किसी न किसी विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर यहां के मरीजों के लिए निशुल्क शिविर आयोजित किया जाता है। ताकि चतरा के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा दिया जा सके। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ टी थॉमस, डॉ अवशेष त्रिपाठी सहित चिकित्सा कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Response